कोरबा में मानिकपुर चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल और 2 अन्य लोग गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण बोलेरो पलट गई। जहां तीनों घायल हो गए। हादसे में एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मानिकपुर चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक नन्हे सिह, चालक अनिल यादव और एक अन्य साथी किसी काम से सोमवार की रात पाली चैतमा की ओर गए हुए थे। इस दौरान तड़के सुबह वापस लौटते वक्त पाली चैतमा मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में मानिकपुर चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल और 2 अन्य लोग गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए।
सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई
हिसार में चालक अनिल यादव के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई है। हादसे के बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घायलों को पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से अनिल यादव को बिलासपुर रेफर किया गया।
[metaslider id="347522"]