PM मोदी को सोशल मीडिया पर धमकी, राजस्थान के डीग पहुंची IB टीम, 2 युवक हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली,10 अगस्त (वेदांत समाचार) 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई है। धमकी देने वाले युवकों ने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट किया था। सूचना मिलते ही इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजस्थान के डीग जिले से दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राहुल मेव और शाकिर मेव हैं, जो साइबर ठगी के मामलों में भी शामिल हैं।

आईबी और पुलिस की टीमें इस मामले की गहन जांच कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने धमकी पोस्ट करने से पहले फोन पर अन्य लोगों से संपर्क किया था। सुरक्षा एजेंसियाँ यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इस धमकी के पीछे किसी विदेशी ताकत या आतंकी संगठन का हाथ है या फिर यह एक व्यक्तिगत या आपसी विवाद का मामला है। जांच जारी है और एजेंसियाँ विभिन्न पहलुओं पर गौर कर रही हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]