सारंगढ़-बिलाईगढ़,8 अगस्त 2024। कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्ट्रेट परिसर में मेगा ऑयल पाम प्लांटेशन ड्राइव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिले के किसानों, कृषि उप संचालक आशुतोष श्रीवास्तव और उद्यान के सहायक संचालक आर एस वर्मा तथा गोदरेज एग्रोवेट कंपनी लिमिटेड के राज्य प्रभारी भारत भूषण नंदा उपस्थित थे। इस अवसर पर 7 अगस्त को ग्राम तेंदुढार (सहसपानी) विकासखंड सारंगढ़ में उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषक पुरुषोत्तम साहू के 7 एकड़ रकबे जमीन में ऑयल पाम का पौधारोपण कराया गया।
कलेक्टर धर्मेश साहू ने इस योजना और किसानों को होने वाले लाभ के बारे में अधिकारियो कंपनी के प्रभारी नंदा से जानकारी ली। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित है। नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल-ऑयल पाम योजना अंतर्गत 16 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 के मध्य मेगा ऑयल पाम प्लांटेशन ड्राइव आयोजन किया जा रहा है। कृषकों के लिए यह एक अच्छी योजना हैैै। इस योजना के तहत कृषको को पहले वर्ष प्रति एकड़ 57 पौधे प्रदाय किये जाते हैै, दूसरे से चौथे वर्ष तक प्रति एकड़ रखरखाव हेतु 2100 रू. तथा अंतरवर्तीय फसलों हेतु 2100 रू. अनुदान के रूप में उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रदाय किया जाता है। 10 एकड़ में फसल लगाने पर बोरवेल एवं टेक्टर के अनुदान का भी प्रावधान है। ऑयल पाम के पौधे 9 x 9 मीटर की दूरी पर लगाये जाते है, जिसके बीच में कोई भी फसल लगाया जा सकता है। ऑयल पाम की खेती ड्रीप में की जाती है। ड्रीप हेतु भी अनुदान का प्रावधान है। ऑयल पाम लगाने के तीसरे साल के बाद निरंतर और निश्चित लाभ देने वाली फसल है। इसकी खेती से प्रति एकड़ प्रति वर्ष 10 टन तक उत्पादन प्राप्त होता है। उत्पादित फलों के गुच्छो को गोदरेज एग्रोवेट कंपनी लिमिटेड द्वारा खरीदा जाता है। जिसका मूल्य सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया है, जिसका वर्तमान मूल्य 14000 रू. प्रति टन है। विपरीत मौसम में भी यह फसल खराब नही होता है, रोग एवं कीटो का प्रकोप ना के बराबर होता है। इस फसल में चोरी की संभावना नहीं है।
[metaslider id="347522"]