रेलकर्मियों की सुरक्षा पर रेल-प्रशासन ध्यान दे – रत्नेश वर्मा

बिहार, 07 अगस्त ।विदित हो कि आज हीं दिनांक-7/8/2024 को रात्रि लगभग एक बजे के करीब रक्सौल-रामगढ़वा सेक्शन के इंजिनीयरिंग गेट संख्या–14 A पर कार्य कर रहे रेलवे के गेटमैन अंशारूल हक़ जो स्थानीय जैतापुर लौकरिया के निवासी हैं , उन्हें ड्यूटी के दौरान हीं अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया । अपराधी गोली मारकर फरार हो गए । गेटमैन अंशा रूल हक़ का इलाज SRP हॉस्पिटल , रक्सौल में चल रहा है ।

इस संबंध में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन के जोनल जॉइंट सेक्रेट्री रत्नेश वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रेलवे के आलाधिकारियों से माँग की है कि सभी रेल कर्मचारियों के जान- माल की सुरक्षा पर बिशेष ध्यान दिया जाए । सभी रेलवे समपार फाटकों / गेट पर सीसीटीवी लगाया जाए । गेट परिक्षेत्र और रेलवे ट्रेक-क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता बन्दोबस्त करते हुए रात्रि गस्ती टीम के द्वारा ट्रेक क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जाए । इस घटना की निष्पक्ष जांच क्राइम ब्रांच की टीम से कराया जाए , ताकि दोषी को जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिल सके । यदि रेल-प्रशासन इस ओर ध्यान दे तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता है ।