अम्बिकापुर,7 अगस्त 2024। भू अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 11.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 29.5 मि.मी. वर्षा उदयपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में जून से अब तक 333.1, मि.मी. औसत वर्षा दर्ज़ की गई है। उन्होंने बताया कि 01 जून 2024 से 07 अगस्त 2024 तक अम्बिकापुर में 341.1, दरिमा में 235.3 ,लुण्ड्रा में 463.4, सीतापुर में 381, लखनपुर में 311.3, उदयपुर में 298.6, बतौली में 325 एवं मैनपाट में 309.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]