नईदिल्ली,7 अगस्त 2024 : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आज (07 अगस्त) आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का होगा. सीरीज़ में श्रीलंका 1-0 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया मुकाबला जीतकर सीरीज़ बराबर करना चाहेगी, जबकि श्रीलंका जीत हासिल कर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक या दो नहीं, बल्कि तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें ऋषभ पंत भी शामिल हो सकते हैं.
अब तक हुए सीरीज़ के दोनों ही वनडे मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को तरजीह दी गई, जबकि ऋषभ पंत बेंच गर्म करते नज़र आए. हालांकि अब सीरीज़ के तीसरे मकुाबले में पंत को मौका मिल सकता है क्योंकि राहुल ने दोनों ही मुकाबलों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. पहले मुकाबले में राहुल ने 31 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मैच में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. तो आइए जानते हैं कि पंत के अलावा टीम में बाकी दो बदलाव क्या हो सकते हैं.
रियान पराग का हो सकता है डेब्यू
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल खेल चुके रियान पराग का आज श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में वनडे डेब्यू हो सकता है. पराग को ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है. पराग को शिवम दुबे की जगह मौका मिल सकता है. दुबे ने सीरीज़ के दोनों मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने ज़्यादा कुछ खास नहीं किया. पहले मैच में दुबे ने 25 रनों की पारी खेली थी और 1 विकेट चटकाया था. वहीं दूसरे मुकाबले में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था.
बॉलिंग डिपार्टमेंट हो सकता है बदलाव
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में तीसरा बदलाव बॉलिंग डिपार्टमेंट में देखने को मिल सकता है. यहां बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह की जगह खलील अहमद को मौका दिया जा सकता है. खलील ने अब तक दोनों ही मुकाबले में बेंच गर्म करते दिखे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद.
[metaslider id="347522"]