KORBA:.जिले की गौ सेवा गतिविधि टीम की शिवनगर रूमगरा में हुई बैठक एवं स्कूल में किया गया औषधी वृक्षारोपण

कोरबा, 04 अगस्त । कल दिनांक 03 अगस्त को सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल शिवनगर रूमगरा कोरबा में छुट्टी पश्चात दोपहर में गौ सेवा गतिविधि की टीम व शिवनगर की महिलाओं एवं संघ स्वयं सेवक भाइयों ने जागरुकता लाने हेतु बैठक किये,जिसमें स्कूल की प्राचार्या के साथ साथ अन्य शिक्षिकाओं की भी उपस्थिति रही।

बैठक के दौरान स्कूल में सबसे पूर्व भारतमाता की फोटो के सामने सभी लोग मिलकर आरती किये। तदुपरान्त गो आधारित जैविक कृषि एवं उत्पाद आदि संबधित विषयों पर चर्चे किये गये। श्रावण माह में शिव भगवान को देशी गाय की दुध, व उससे बने दही, घी अर्पित करने हेतु महिलाओं में जागरुकता लायी गयी। गोमय राखियाँ की जानकारी दी गयी। बैठक के अन्त में स्कूल परिसर में औषधी वृक्ष अमलतास, नीम, बकायन आदि लगाये गये।

कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक लालिमा जायसवाल, स्कुल प्रभारी प्रबंधन, प्राचार्य मेडम, अन्य शिक्षिकायें, जिला सह संयोजक सन्ध्या भारद्वाज, सहकार भारती संयोजिका पुष्पा सिंग, संघ स्वयंसेवक भाई वीरेन्द्र सिंह, कृष्णा यादव, कामता यादव, ईश्वरी दुबे ,उषा मन्नेवार , लक्ष्मी महन्त, निनी साहु के साथ साथ शिवनगर रूमगरा की अनेक महिलाओं की उपस्थिति रही।