CG ब्रेकिंग: आम नागरिकों की हत्या करने में संलिप्त 1 नक्सली सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया…

सुकमा,4 अगस्त 2024। सुकमा पुलिस द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में ग्राम जब्बागट्टा के 2 ग्रामीणों को अपहरण कर हत्या करना एवं उनके घर से अनाज, मवेशी व अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री को लूटकर ले जाने की घटना में संलिप्त फरार आरोपी की उपस्थिति की सूचना पर जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम रेवालीपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान दौरान ग्राम रेवालीपारा जंगल के पास सादे वेश-भूषा धारण किये हुए 1 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर लूकने/छिपने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम आशीष कुमार मरकाम उर्फ मड़कम होना बताया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति पूछताछ में संतोषजनक जवाब नही देने से थाना चिंतलनार लाकर कर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर उक्त आरोपी नक्सल संगठन में नक्सल सहयोगी का कार्य करना तथा इनके विरूद्ध थाना चिंतलनार में पूर्व से अपराध आर्म्स एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध होना पाया। उक्त आरोपी के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार करने में 201कोबरा वाहिनी के आसूचना शाखा की विशेष भूमिका रही है।

उपरोक्त घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।