CM House में राउत नाचा की धूम : हमारे लोक समाज की बुद्धिमत्ता, उत्सवप्रेम और सहज मनोरंजन के प्रति उसके आकर्षण दिखाते है राऊत नाचा के लोकगीत-VIDEO

रायपुर, 04 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निवास कार्यालय रायपुर में हरेली तिहार में पारंपरिक लोक यंत्रों के साथ सुंदर नाचा का आयोजन किया जा रहा है। पूरे परिसर में उत्सव का माहौल है।

ग्रामीण परिवेश में सजे राऊत नाचा और आदिवासी कलाकारों के लोक नृत्य ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक सुंदरता को साकार किया है। छत्तीसगढ़ी संगीत की धुनों का माधुर्य अपने चरम पर है।

युवा तथा बुजुर्ग समवेत रूप से राऊत नाचा में हिस्सा ले रहे हैं। दोनों ही पीढ़ियां अपनी परंपरा को बढ़ा रही हैं। राऊत नाचा के लोकगीत हमारे लोक समाज की बुद्धिमत्ता, उत्सवप्रेम और सहज मनोरंजन के प्रति उसके आकर्षण दिखाते हैं।
हर लोकगीत अपने समय की मेधा को हमारे समक्ष रखता है।

इन लोककलाओं को बढ़ावा देकर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार इन लोकगीतों में छिपे अपने समय के दस्तावेजों और लोगों की सोच को भी सहेजने का काम कर रही है।