CG News: आधी रात को बह गया पीएम सड़क योजना से बना पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा

मोहला,02 अगस्त 2024।छत्तीसगढ़ के मोहला में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 1 साल पहले बनाया गया मानपुर मुख्यालय के पुकदा और गट्टेगहन नाला में बनाया गया पुल आधी रात को पानी की धार बीच से बह गया। पुकदा गट्टेगहन के बीच पुलिया के धसकने के कारण संबलपुर पुलिस कैंप में तैनात जवानों से लेकर सड़क के दायरें में आने वाले गांवों के आम ग्रामीण मानपुर मुख्यालय से सीधे कट गए हैं।

यह भी पढ़ें: शहर के एक मशहूर रेस्टोरेंट का पेटीज के अंदर से आलू की जगह निकली ऐसी चीज, VIDEO देख आप हो जाएगें हैरान

बता दें कि, बालोद जिला के दल्ली राजहरा चौक से मानपुर के महाराष्ट्र सीमा तक साढ़े 6 सौ करोड़ की लागत से निर्माणाधीन एनएच 930 में निर्माणाधीन सड़क और पुल बह गया। मानपुर से कोराचा, संबलपुर होते हुए जिले के अंतिम गांव बुकमरका तक 10 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क और पुल पुलिया का निर्माण 1 वर्ष पूर्व हुआ था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]