नई दिल्ली. ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में जान गंवाने वाले तीन छात्रों के परिवार को अकेडमी की तरफ से 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. गुरुवार को इस बात का ऐलान किया गया. कोचिंग सेंटर के वकील मोहित सराफ ने कहा कि जान गंवाने वाले हर छात्र के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की पेशकश की गई है. 25 लाख रुपए तुरंत और 25 लाख रुपए तब दिए जाएंगे जब संगठन के CEO अभिषेक बाहर आएंगे. हम बाकी 25 लाख रुपए का भुगतान करने के लिए वित्तीय आवश्यकता पूरी कर सकेंगे.
कोचिंग की तरफ़ से वादा किया है कि मुआवज़े के अगले हिस्से का भुगतान 6 महीने के भीतर किया जाएगा. राव आईएएस के वकील मोहित सराफ कहते हैं, “हम जो पेशकश कर रहे हैं, वह प्रत्येक छात्र को 50 लाख रुपये का मुआवजा है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. 25 लाख रुपये तुरंत और बाकी 25 लाख रुपये सीईओ अभिषेक के बाहर आने के बाद किया जाएगा.
Physics Wallah इंस्टीट्यूट पर भी एक्शन
उधर, जनकपुरी में अलख पांडे की Physics Wallah कोचिंग पर भी गुरुवार को कार्रवाई हुई. उनके कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील कर दिया गया है. हाल ही में NEET मामले में याचिकाकर्ता रहे Physics Wallah के को-फाउंडर अलख पांडेय की जनकपुरी स्थित ब्रांच पर भी MCD ने सीलिंग कार्रवाई की है. अलख पांडेय उन कई याचिकाकर्ताओं में शामिल रहे, जिन्होंने नीट यूजी 2024 परीक्षा में कम से कम 1563 छात्रों को ग्रेस अंक दिए जाने के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था.
[metaslider id="347522"]