नगरीय निकायों के शिविर में लोगों को विभिन्न योजनाओं का मिल रहा लाभ

0. राशन, पानी, बिजली, पेंशन एवं अन्य समस्याओं का हो रहा समाधान

गरियाबंद,1 अगस्त 2024। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा Public problem resolution fortnight का आयोजन किया जा रहा है। 27 जुलाई से शुरू हुए शिविर में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने पर जोर दिया जा रहा है। 10 अगस्त तक चलने वाली शिविर में नागरिकों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने सभी नगरीय निकायों में शिविर का आयोजन कर नागरिकों की समस्याएं निराकृत करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में नागरिकों को शिविर स्थल में ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। नगर पंचायत फिंगेश्वर के शिविर में वार्ड क्रमांक 6 की निवासी उषा बाई चोपड़ा का तत्काल राशन कार्ड बनाकर उन्हे लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार जिले के सभी नगरीय निकायों में भी नागरिकों के आवेदनों का त्वरित निराकरण कर उन्हे सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर collector दीपक अग्रवाल ने जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के दौरान आयोजित शिविरों में स्थानीय नागरिकों की समस्याएं, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, नल कलेक्शन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, नल कनेक्शन, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने तथा नामांतरण व स्वरोजगार तथा कचरे की सफाई, स्ट्रीट लाईट, मरकरी, बल्ब, ट्यूब लाईट का बंद रहना आदि सहित अन्य समस्या का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देशानुसार शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां वितरित की जा रही है। राजस्व विभाग द्वारा शिविर स्थल में राजस्व संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित एवं आवश्यकतानुसार राशन कार्ड वितरित किया जा रहा है।

नगरपालिका Municipality गरियाबंद में शिविर तिथि – सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 03 अगस्त को वार्ड 09,10 के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन में, 05 अगस्त को वार्ड 11,12,13 के लिए सुभाष चौक युगल किशोर सिन्हा घर के सामने एवं 07 अगस्त को वार्ड 14 एवं 15 के लिए शीतला मंदिर प्रांगण में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

नगर पंचायत छुरा में शिविर तिथि – छुरा में शिविर सुबह 10 से शाम 04 बजे तक आयोजित किया जा रहा है । इसके तहत 01 अगस्त को वार्ड 05 एवं 06 जैतखाम के पास रंगमंच, 02 अगस्त को वार्ड 07 एवं 08 शीतला पारा रंगमंच, 03 अगस्त को वार्ड 09 एवं 10 गुरु घासीदास रंगमंच, 05 अगस्त को वार्ड 11 राजापारा रंगमंच, 06 अगस्त को वार्ड 13 राजापारा रंगमंच, 07 अगस्त को वार्ड 14 जिला सहकारी बैंक के पास रंगमंच एवं 08 अगस्त को वार्ड 15 जिला सहकारी बैंक के पास रंगमंच में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

नगर पंचायत फिंगेश्वर में शिविर तिथि – फिंगेश्वर में शिविर सुबह 11 से शाम 04 बजे तक आयोजित किया जा रहा है । इसके तहत 01 अगस्त को वार्ड 06 में बिजली ऑफिस के पास रंगमंच में, 02 अगस्त को वार्ड 07 में स्कूल के पास रंगमंच, 03 अगस्त को वार्ड 08 रंगमंच में, 04 अगस्त को वार्ड 09 बस स्टैंड में, 05 अगस्त को वार्ड 10 नये बस स्टैण्ड में, 06 अगस्त को वार्ड 11 लक्ष्मी चौक रंगमंच में, 07 अगस्त को वार्ड 12 जनपद के सामने, 08 अगस्त को वार्ड 13 सांस्कृतिक भवन में, 09 अगस्त को वार्ड 14 हल्बा पारा रंगमंच में एवं 10 अगस्त को वार्ड 15 स्कूल के पास रंगमंच में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

नगर पंचायत राजिम में शिविर तिथि – राजिम में शिविर सुबह 11 से शाम 04 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। 01 अगस्त को वार्ड 06 में थाना पारा रंगमंच में, 02 अगस्त को वार्ड 07 में स्कूल के पास रंगमंच, 03 अगस्त को वार्ड 08 ब्राम्हण गुड़ी चौक रंगमंच में, 05 अगस्त को वार्ड 09 गोवर्धन पारा में एवं वार्ड 10 के गोवर्धन पारा रंगमंच में, 06 अगस्त को वार्ड 11 दुर्गा रंगमंच में, 07 अगस्त को वार्ड 12 दुर्गा रंगमंच में, 08 अगस्त को वार्ड 13 सतनामी पारा रंगमंच में, 10 अगस्त को वार्ड 14 बलराम साहू के घर के पास रंगमंच में एवं वार्ड 15 शीतला मंदिर रंगमंच में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

नगर पंचायत कोपरा में शिविर तिथि – कोपरा में शिविर सुबह 11 से शाम 03 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत 01 अगस्त को वार्ड 11,12,13 के लिए शिव चौक सार्वजनिक मंच में, 02 अगस्त को वार्ड 14 एंव 15 के लिए पैरी नगर सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]