सक्ती, 01 अगस्त। जिले के ग्राम पोरथा निवासी पटवारी के छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के संयुक्त खाते से 22 लाख 67 हजार गायब हो गए । यहां अचरज की बात है कि खाताधारक किसी भी प्रकार के नेट बैंकिंग, यूपीआई या एटीएम का उपयोग नहीं करते। घटना की शिकायत थाने में की गई है।
जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम दुरपा में पटवारी प्रतीक ए राठौर पिता स्व कमल किशोर राठौर का अपने ताऊ और दादी के साथ संयुक्त खाता ग्रामीण बैंक में था । अज्ञात आरोपित ने पिछले 5 दिनों के भीतर खाते से 22 लाख 67 हजार रुपए उड़ा दिया। खाताधारक को इसकी जानकारी तब हुई जब 1610 रुपए ही खाते में शेष बचे होने का मैसेज आया। बैंक जाकर इसकी जानकारी हासिल की तो उसके होश उड़ गए। प्रार्थी ने जल्द पतासाजी कर रकम वापस कराने की मांग की है।
इस प्रकार की घटना ने बैंकिंग प्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जो व्यक्ति एटीएम और आनलाइन बैंकिंग तथा यूपीआई से दूर हैं उनके खाते से आखिर इतनी बड़ी रकम कैसे निकल गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरूद्ध बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज किया है और मामले की विवेचना कर रही है।
[metaslider id="347522"]