Placememt Camp in CG : जिला रोजगार कार्यालय में 14 अगस्त 2024 को प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन

जांजगीर-चांपा 31 जुलाई 2024/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जॉजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 14 अगस्त 2024 दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे 3 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जॉजगीर-चांपा लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जॉजगीर में एक दिवसीय प्लसेमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकाारी ने बताया कि कैम्प में निजी क्षेत्र के दो नियोजक उपस्थित रहेगें । जिसमें बीएसीएस एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड भिलाई छत्तीसगढ़ द्वारा सबस्टेशन इंजीनियर 10 पद, सबस्टेशन आपरेटर 10 पद, साईड सुपरवाइजर 10 पद, एम.बी.ए./एच.आर.मार्केटिंग 05, पद, सेल्स ऑफिसर मार्केटिंग आफिस 05, पद सेल्स मैनेजर मार्केटिंग 05 पद वेल्डर 08 पद हेल्पर 20 पद इलेक्ट्रीशियन 10 पद, ग्रिडर 20 पद गैस कटर 20 पद रिगर 20 पद, इलेक्ट्रीशियन एण्ड फिटर 20 पद, टेक्नीशियन 20 पद, पर एवं आनंद आटो एजेंसी जॉजगीर द्वारा सेल्स मैनेजर के 01 पद एवं डीलर एक्जीक्यूटिव के 5 पदों पर भती की कार्यवाही की जावेगी।

उक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10+12 वी स्नातक एवं सबस्टेशन इंजीनियर हेतु बी.टेक., बी.ई., डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,व अन्य पद जैसे सबस्टेशन आपरेटर साईड सुपरवाइजर एम.बी.ए., एच.आर.मार्केटिंग सेल्स ऑफिसर, मार्केटिंग आफिस, सेल्स मैनेजर मार्केटिंग, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, ग्रिडर, गैस कटर, रिगर, इलेक्ट्रीशियन एण्ड फिटर टेक्नीशियन आदि पदों लिये संबधित ट्रेड में आई.टी.आई.उत्तीर्ण एवं अनुभवी होना अनिवार्य है। कंपनी द्वारा वेतनमान 15000 से 35000 रु निर्धारित किया गया हैै। चयनित आवेदक का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ, गुजरात, गोवा एवं उत्तर प्रदेश होगा। प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्लसमेंट कैंप में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।