कलेक्टर पहुंचे बौद्धिक मंद बालिकाओं के विशेष आवासीय विद्यालय

0. बच्चियों की सुविधा के लिए आवासीय व्यवस्था में जरूरी सुधार करने निगम कमिश्नर को निर्देश

अम्बिकापुर,30 जुलाई। कलेक्टर विलास भोसकर ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय बौद्धिक मंदता वाली बालिकाओं के लिए विशेष आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चियों से मुलाकात की और उनसे बात कर उनकी जरूरतों को जानने का प्रयास किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत, उप संचालक समाज कल्याण विभाग डीके राय, सीएमएचओ डॉ आरएन गुप्ता, एवं निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधीक्षिका ने बताया कि आवासीय विद्यालय में वर्तमान में 22 बच्चियां हैं। समय समय पर इनका हेल्थ चेकअप कराया जाता है और दवाइयां भी नियमित दी जाती है। कलेक्टर ने बच्चियों की आवासीय सुविधा को बेहतर बनाने निगम आयुक्त को जरूरी निर्देश दिए। आवासीय व्यवस्था में सुधार करने उन्होंने गुणवत्तापूर्ण टाइल्स लगाने, पंप हाउस रिपेयर, छत में सीपेज को ठीक करने, किचन, डाइनिंग हॉल और शौचालयों की मरम्मत, आवासीय विद्यालय के आंगन में शेड बनाने, परिसर की साफ सफाई करवाने, और रंग रोगन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम आयुक्त को अगले दिन से ही काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिए सुविधाओं के विस्तार का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा। उन्होंने सीएमएचओ को नियमित अंतराल में बच्चियों के हेल्थ चेकअप कराए जाने भी निर्देशित किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]