कुसमुंडा,30 जुलाई – SECL कुसमुंडा परियोजना के दो श्रमिक संगठन बीएमएस एवं एचएमएस के कार्यकर्ताओं में हुआ तनातनी का माहौल बात तब गड़बड़ाई जब एचएमएस संगठन का पूर्व कार्यकर्ता धीरेंद्र पटेल के द्वारा अन्य संगठन का सदस्यता पर्ची जबरदस्ती छीन कर फाड़ दिया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर बीएमएस के कार्यकर्ताओं को मारने पीटने की धमकी देती हुई सक्रिय कार्यकर्ता के.के. तिवारी को जमीन में पटक कर मारने लगा जिसका सहयोग उसके साथ खड़े मिलन पांडे, अरुण झा, सुखना बर्मन ने दिया जिससे के. के. तिवारी को गंभीर चोटे आई है, जिसकी शिकायत श्री तिवारी के द्वारा कुसमुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, और चार व्यक्ति जो एचएमएस संगठन के प्रमुख है मिलन पांडे, अरुण झा, सुखना बर्मन, धीरेंद्र पटेल पर एफआईआर दर्ज किया गया, ज्ञात होगी यह वही धीरेंद्र पटेल है जिसके ऊपर अनेकों आपराधिक मामले दर्ज है, ज्ञात होगी यही धीरेंद्र पटेल आदर्श नगर कुसमुंडा स्टेडियम में आयोजित श्री राम कथा में भी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट किया था, और एसईसीएल कुसुमुंडा क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों से आए कर्मचारियों के साथ भी गाली गलौज मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका है, जिसकी शिकायत अन्य क्षेत्रों से आए कर्मचारी भी कुसमुंडा थाने में 31 मई 2024 को करा चुके है, साथ ही एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधन द्वारा उसकी हरकतों के कारण चार्जशीट भी कर चुके हैं, फिर भी धीरेंद्र पटेल अपने हरकतों से बाज नही रहा, बार बार उसकी हरकतों के कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है । श्रमिक संगठन चुनाव में भी आकर बीएमएस कार्यकर्ताओं के साथ भी गाली गलौज करने लगा जब दूसरे ग्रुप के लोगों ने माना किया तो उनके साथ भी मारपीट करने लगा, वहीं भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री अशोक कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि 16 जुलाई को श्रमिक संगठन का सदस्यता सत्यापन चल रहा था धीरेंद्र पटेल क्षेत्रीय मुख्यालय में पदस्थ है और वह वीडियो वायरल कर रहा है कि वह वोट डालने गया है लेकिन क्षेत्रीय मुख्यालय का सत्यापन हो गया था और उसे दिन 16 जुलाई को वह पर्ची काटने गया था वह वहां जाकर पर्ची काटने लगा और अन्य संगठन की कर्मचारी व पदाधिकारी से जबरदस्ती करने लगा गाली गलौज करने लगा बीएमसी संगठन के पदाधिकारी के.के तिवारी भी वहां पर्ची काट रहा था धीरेंद्र पटेल अन्य लोगों की पर्ची को चीन का पाठ दे रहा था जिसका उन्होंने विरोध किया और बोला कि भाई ऐसा क्यों कर रहे हो जिससे दोनों की कहा सुनी हुई और धीरेंद्र पटेल व उनके साथी आकर के के तिवारी से झड़प करने लगे जिसे दोनों ग्रुप के लोगों ने छुड़ाया, अमिया मिश्रा जो कुसमुंडा क्षेत्र का डीसीसी मेंबर है उनका दायित्व है किसी से कोई विवाद न हो दोनो को छुडाए और समझाए, धीरेंद पटेल अमिया मिश्रा को टारगेट में लेकर चल रहा है जिस कारण अमिया मिश्रा को बदनाम कर रहा है, 15 वर्षों से भारतीय मजदूर संघ कुसमुंडा क्षेत्र में पहले नंबर पर चल रही है जिस कारण धीरेन्द्र पटेल छोटी छोटी बातों पर मारपीट करना उसकी आदत है, उसके उपर कई अपराधिक प्रकरण कुसमुंडा थाने में भी चल रहा है, धीरेंद्र पटेल इन्ही हरकतों के कारण उसके ऊपर विभागीय जांच भी चल रहा है । सूर्यवंशी का कहना है की भारतीय मजदूर संघ किसी का अहित नहीं चाहता सब को साथ लेकर चलता है ।
[metaslider id="347522"]