0. कलेक्टर ने की आम नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील
सुकमा,29 जुलाई। विगत कुछ दिनों से प्रदेश के साथ-साथ सुकमा जिले में लगातार बारिश हो रही है। जिससे नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर हरिस. एस ने शबरी नदी तट के सभी गांव के लोगों को सतर्क रहने की अपील की। जिससे की इस दौरान किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि की रोकथाम सुनिश्चित हो सके।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगातार हो रही बारिश से शबरी नदी सहित नालों एवं कोंटा विकासखंड के नीचले इलाकों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे कठिन समय में जिले के आमजनों से अपील की जाती है कि वे नदी नालों व जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। सड़क और पुल के उपर से पानी बहने की स्थिति में उस जगह को पार करने का जोखिम बिल्कुल भी ना उठाएं। संभाग अंतर्गत बारिश की स्थिति ऐसी बनी रही तो नदी नालों में जलस्तर की बढ़ोत्तरी हो होगी।
[metaslider id="347522"]