CG में यहां मिला चीतल की शव, जांच में जुटा वन विभाग 

राजिम, 29 जुलाई । गरियाबंद के राजिम घायल तेंदुआ के बाद फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के टेंवारी मंदिर के पास खेत में संदिग्ध अवस्था में चीतल का शव मिला है। सुचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने चीतल के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। वहीं वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

बता दें कि राजिम में खेत में एक घायल तेंदुआ पड़ा मिला, ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसे वन विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार के लिए पशु चिकित्सालय ले गई, बताया जा रहा है कि 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आने से घायल होने की आशंका है। वहीं घायल तेंदुए को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]