Breaking News: हाईटेंशन तार की चपेट में कांवडि़ए, 1 की मौत, 2 गंभीर

हरदोई/हरियाणा,29 जुलाई। उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 22 कांवडि़ए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। इन घटनाओं में एक कांवडि़ए की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हरदोई में कांवडिय़ों ने कछौना क्षेत्र के खाजोहना से जलाभिषेक शुरू किया था। वह मेहंदी घाट की तरफ जा रहे थे। शिव की भक्ति में डूबे कांवडि़ए डीजे बजाकर झूमते हुए जा रहे थे। इसी दौरान जिस पिकअप पर डीजे लगा हुआ था, उस पिकअप के ऊपरी हिस्से में लगा पाइप हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। हरदोई में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से आठ कांवडि़ए झुलस गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का इलाज जारी है। वहीं, हरियाणा के फरीदाबाद में 14 कांवडि़ए हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गए। इनमें से एक की मौत हो गई और 13 अन्य झुलस गए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]