BALCO: उम्मीद फाउंडेशन के द्वारा बाल सदन स्कूल सेक्टर 3 बालको में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

कोरबा, 28 जुलाई । उम्मीद फाउंडेशन के द्वारा बाल सदन स्कूल सेक्टर 3 बालको में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसमें बालिकाओं को पीरियड से संबंधित जरूरी जानकारी दी गई। साथ ही श्रीमती नीलू सिंह द्वारा पीरियड के समय होने वाले पीड़ा और रक्तस्राव को कम करने के लिए योगासन बताए गए।

बालकों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही उम्मीद फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया के सही उपयोग तथा गुड टच बैड टच के बारे में बताया गया। बच्चों को बताया गया कि वर्तमान में कंपीटीशन के समय में पढ़ाई के दबाव को कैसे कम किया जा सकता है। टाइम मैनेजमेंट के द्वारा नियमित दिनचर्या में कैसे बदलाव लाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं बताया गया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए उम्मीद फाउंडेशन की सचिव श्रीमती नेहा दुबे ने बालको इंटक तथा शाला प्रबंधन का आभार जताया। इस अवसर पर नेहा दुबे, साधना सिंह, उषा रजक, अनिता साहू, अंबिका बंजारे, आरती वर्मा, आस्था चेलक, गरिमा सिंह, रजनी ठाकुर, रघुराज सिंह, अखिलेश दुबे आदि उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]