CG BREAKING : द्वारतला कला का जलाशय बांध टूटा, बर्बाद हुई कई एकड़ में लगी धान की फसल

महासमुंद I छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले 4-5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में पड़ने वाले बड़े बांध और नदियां उफान पर है। इसके साथ ही कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिती बन गई है। वहीं दूसरी तरफ महासमुंद जिले में भी जमकर बारिश हो रही है। जिले में लगातार हो रही बारिश से कई बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं खबर आ रही है कि, लगातार हो रही बारिश के चलते द्वारतला कला का जलाशय बांध टूट गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, द्वारतला कला का जलाशय बांध टूटने से द्वारतराकला, द्वारतराखुर्द, भालूकोना के खेतों में पानी भर गया है। बांध के टूटने से लगभग 70 से 80 एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है। जानकारी मिल रही है कि, द्वारतरा कला जलाशय मे लगभग 14 फीट पानी भरा था। बता दें कि, महासमुंद जिले में भी कई दिनों से लगातर बारिश हो रही है।