Monsoon Travel: मानसून में यहां करें ट्रेन ट्रैवल, भूल नहीं पाएंगे ये खूबसूरत नजारे

Monsoon Travel: मौनसून सीजन बेहद खूबसूरत मौसम माना जाता है. मानसून अपने साथ बरसात लेकर आता है और उमस भरी गर्मी से बचाता है. बरसात के इस सीजन में ट्रैवलिंग करने का भी अपना एक अलग ही मजा होता है. बारिश में अगर आप ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हैं तो ये एडवेंचर और भी बढ़ जाता है. इस दौरान घूमने-फिरने का एक अलग ही मजा होता है.

कुछ सारी ऐसी ट्रेन हैं, जो बारिश के मौसम में हसीन वादियों का सफर कराने के साथ-साथ आपको अपनी पसंदीदा जगह पर ले जाती हैं. अगर आप मानसून के दौरान कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां आपको उन ट्रेन जर्नी के बारे में बताने वाले हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. इन ट्रेन में ट्रैवल करके आप अपनी जर्नी को भूल नहीं पाएंगे.

कोंकण रेलवे

कोंकण रेलवे में घूमने का आपको भी खूब मजा आएगा. यह मुंबई और गोवा को जोड़ते हुए कोंकण तट के साथ चलती है. कोंकण तट की खूबसूरती मानसून के दौरान तो और भी निखर जाती है. बारिश के चलते यहां के घाट हरे-भरे हो जाते हैं. जिस तरफ देखो, उस तरफ आपको हरियाली ही दिखाई देगी.

मुंबई से मडगांव

मुंबई से मडगांव तक जाने वाली मंडोवी एक्सप्रेस में यात्रा करना बेहद रोमांचक अनुभव देवने वाला होता है. इसे आप चाहकर भी नहीं भुला सकते हैं. ट्रेन गुजरेत हुए प्रकृति के रंगों को देखना बेहद खूबसूरत लगता है. ये ट्रेनपश्चिमी घाट के कई जगहों से होकर गुजरती है. इस दौरान लोग सह्याद्रियों के मनोरम नजारे देखने को मिलते हैं.

नीलगिरी रेलवे

नीलगिरि माउंटेन रेलवे तो पश्चिमी घाट की पहाड़ियों से होकर गुजराती है. यहां आप अपने आसपास पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. इन पहाड़ियों पर छायी हुई धुंध बहुत ही आकर्षक जान पड़ती है. इस ट्रेन में लगे भाप इंजन यात्रा के आकर्षण को और भी बढ़ा देते हैं.

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

बता दें कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे भी हमारे देश के प्रमुख आकर्षणों में गिना जाता है. यह हमारे देश की एक और हेरिटेज लाइन है. मानसून के दौरान जैसे ही बारिश शुरू होती है यह जगह और भी ज्यादा निखर जाती है.