0. दम तोड़ती शिक्षा व्यवस्था, स्कूल भवन की हालत खस्ता
बीजापुर,26 जुलाई। जहां एक ओर प्रदेश सरकार स्कूल चले अभियान चला रही है।वहीं दूसरी ओर स्कूल में छत से टपकते पानी के नीचे बैठने के लिए बच्चे मजबूर हो रहे हैं।
स्कूली शिक्षा सुविधा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जर्जर भवनों में कई स्कूल संचालित हो रही है।वहीं एक ओर सरकार संपूर्ण सुविधाओं से लैस स्कूल बना रही है तो दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में बच्चे डर के साये में पढ़ रहे हैं।
आज भी जजर्र हो चुके स्कूल भवन में बच्चों को बैठने की मजबूरी बनी हुई हैं। यहां बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है। वहीं अब स्लेब धीरे-धीरे कर गिरने लगे है। इस भवन की दीवार में कई जगहो पर दरारें आसानी से देखी जा सकती है। जहां शिक्षा की अलख जजर्र व जुगाड़ के भवनों से जगाई जा रही हो वहां हम गुणवक्तापूर्ण शिक्षा की बात करें तो इसे शायद लोग हजम न कर पाएं।
जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के वाढला में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल की भवन जर्जर हालत में है। मेंटेनेंस न होने की वजह से छत भी टपक रही है। ऐसे क्षतिग्रस्त भवन में बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। बारिश के मौसम में छत से इतना पानी टपकता है कि बच्चों के स्कूल बैग व किताबें तक गिली हो जाती है।
भोपालपटनम विकाशखण्ड के वाढला में संचालित माध्यमिक शाला पोलेम में आज भी जजर्र हो चुके इस स्कूल भवन में बच्चों को बैठने की मजबूरी बनी हुई हैं।यहां बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है।वहीँ अब स्लेब धीरे-धीरे कर गिरने लगे है।इस भवन की दीवार में कई जगहो पर दरारें आसानी से देखी जा सकती है।यहाँ की इस अव्यवस्था से नाराज पालक व स्कूल प्रबंधन समिति कई दफे राजनेताओं के साथ ही अधिकारियों से मिलकर चर्चा कर चुकी है।लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते इस स्कूल में बच्चों की मजबूरी बन गई है इसी जजर्र हो चुके भवन में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने की।
क्या कहते है जिला शिक्षा अधिकारी
जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद का कहना है स्कूल के छत से पानी टपकने की जानकारी आपके माध्यम से मिल रहा है। पिछले आठ दिनों से बारिश हो रही है, इसके चलते छत टपक रहा होगा।बीईओ से बात कर पूरी जानकारी लेने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
क्या कहते है स्कूल के प्रिंसिपल
माध्यमिक स्कूल पोलेम के छतों से पानी टपकने के संबंध में प्रधानाध्यक का कहना है पिछले साल भी स्कूल बिल्डिंग के छत से पानी टपक रहा था।जिसके चलते बच्चो को आश्रम भवन में शिफ्ट करने के साथ पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों दी गई थी।लेकिन उसके बाद सिर्फ खाना पूर्ति करते हुए अंदर और बाहर पुट्ठी और पेंट किया गया।छतों में कोई सुधार नही किया गया।आब बारिश में फिर से छत टपकने लगा है।
मध्यान भोजन भी भगवान भरोसे
कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद, मध्यान भोजन में बच्चों को मेन्यू के अनुसार खाना नहीं मिल रहा है। बच्चों को सड़ी-गली सब्जियां खाने पर मजबूर किया जा रहा है। स्थानीय अभिभावकों ने इस स्थिति पर गहरा असंतोष जताया है और प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग की है।
[metaslider id="347522"]