केंद्रीय मंत्री मांडविया का एक दिवसीय रायपुर दौरा 27 जुलाई को

0. प्रेस वार्ता व बजट संवाद कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

रायपुर,26 जुलाई। केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा कार्य एवं खेल मंत्री,डॉ. मनसुख मांडविया 27 जुलाई को एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर आ रहे है। रायपुर में वह बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बजट संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय बजट के जनहितैषी प्रावधानों की जानकारी सभी तक पहुंचाने पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे ,छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए बजट कार्यक्रमो को संचालित करने प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा व भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी सीए अमित चिमनानी को समन्वयक बनाया गया है।

भरत वर्मा व अमित चिमनानी ने सयुक्त बयान में बताया कि बजट कार्यक्रमो को लेकर 4 केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ प्रवास होगा। केंद्रीय श्रम , रोजगार ,युवा कार्य एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया रायपुर, आवास और शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू दुर्ग ,महिला बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर सरगुजा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री जाधव प्रताप राव बिलासपुर में आयोजित बजट संवाद कार्यक्रमो में शामिल होंगे।