कोरबा में बिजली की समस्या को लेकर मार्ग पर किया चक्काजाम

0. लिखित आश्वासन के बाद खत्म किया प्रदर्शन

कोरबा (ईएमएस),26 जुलाई / कोरबा जिले के अमरकंटक मार्ग पर ग्राम पसान में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। लोग क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर नाराज थे। प्रशासन तक बात पहुंचने के बाद सीएसईबी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान असिस्टेंट इंजीनियर ने लोगों से बातचीत की। एक्जीक्यूटिव इंजीनियर से लिखित आश्वासन प्राप्त होने पर प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। कोरबा जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने बिजली के मुद्दे को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामशरण सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली कटौती से लेकर लो वोल्टेज की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इसके कारण लोग परेशान हैं। प्रदर्शन के बाद अधिकारियों की ओर से कुछ आश्वासन प्राप्त हुए हैं। नतीजे नहीं मिलने पर हम आगे भी प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत करने के लिए कटघोरा बिजली विभाग के अधिकारी को मौके पर भेजा गया। एई ने बताया कि किसी भी कारण से बिगड़े हुए ट्रांसफॉर्मर को एक सप्ताह के अंदर ठीक कर लिया जाएगा। बिजली लाइन से जुड़ी हुई समस्या को जल्द ही हल करने के प्रयास किए जाएंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]