सिरली पितनी नदी उफान पर, ग्रामीणों का आना – जाना हुआ मुश्किल…

कोरबा,हरदीबाजार ,24 जुलाई 2024। दो-तीन दिन से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश से अब छोटे नदी नाले उफान पर है । वहीं सिरली पितनी नदी उफान पर है,ऐसे में आवागमन करने वाले ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालने पुल पार कर रहे हैं । लोगों को आर-पार जाने के लिए भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। नदी एवं नाले के पुल पर पानी का तेज बहाव होने के बाद भी लोग पुल पार करने के लिए जोखिम उठाते दिख रहे हैं।

ताज़ा मामला कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत आने वाले सिरली ग्राम का है ।ये मुख्य मार्ग कुली,खम्हरिया,सीपत बिलासपुर को जोड़ती है इसमें यात्री बसें भी चलती है ,जो भारी बारिश के चलते उफान पर है, बावजूद इसके भी इस नाले को पार करने के लिए लोग दोनों ही किनारों पर खड़े नजर आ रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]