कोरबा,24 जुलाई 2024। कोरबा जिले में गौवंशो के एक्सीडेंटल केस बढ़ते ही जा रहे हैं, फिर भी शासन प्रशासन से कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हो रही, ऐसी स्थिति में गौ सेवको में नाराजगी की स्थिति आना स्वाभाविक बात है। जिला संयोजक लालिमा जायसवाल ने बताया कि दूरभाष पर रिस्दी चौक के नजदीक बालको रिंग रोड में दो गौवंशो के एक्सीडेंट होने की सूचना मिलते ही अविलंब ही उनके द्वारा डॉक्टर एवं 112 पर सूचना दी गयी। तत्पश्चात् स्वयं घटनास्थल पर संस्था के गौसेवको के साथ पहुँची। फिर ग्रामीणों की मांग पर चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गयी, जिसमें केवल बड़ी गाड़ियाँ रोकी गयी। ग्रामीणों व गौसेवको की एक ही मांग रही कि सड़कों पर एक्सीडेंटल गौवंशों के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। बेलगाम हाईवा चालकों को दण्ड मिलें, ताकि बेजुबान जीव को ठोकने से पूर्व हजार बार सोचें। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान गौवंशों की स्थिति नाजूक बताये। सीएसईबी पुलिस हाइवा गाड़ी को चौकी ले गयी। बजरंग दल से संयोजक राणा मुखर्जी व अन्य लोग भी उपस्थित हुये, एवं हाईवा मालिक से घायल गौवंश के उपचार की व्यवस्था कराये। गुस्से से भर्राये ग्रामीणों ने एफ.आई.आर कराने की मांग की है। किन्तु आज दिवस नहीं हो पायी। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने हेतु ग्रामीण भाई लोग आवेदन हस्ताक्षरित कर तैयार कर लिये हैं।
[metaslider id="347522"]