बिलासपुर मुंगेली से देसी पिस्टल बेचने जा रहा था युवक, रायपुर रास्ते में ही पकड़ा गया

बिलासपुर, 21 जुलाई । एमपी से देसी पिस्टल लेकर रायपुर में बेचने जा रहे एक युवक को सरगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने युवक के कब्जे से देसी पिस्टल और बाइक जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।सरगांव पुलिस की टीम गुरुवार की रात पेट्रोलिंग पर थी।

इसी दौरान जवानों ने नेशनल हाईवे पर मोहभट्टा के पास बाइक सवार दो युवकों को देखा। युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर जवान उनसे पूछताछ करने लगे। इसी दौरान एक युवक भागने लगा। जवानों ने उसके साथी को पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ में युवक ने अपना नाम नरेंद्र धुर्वे निवासी राजेंद्र ग्राम जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश बताया।

उसने बताया कि वह अनुपपुर से देसी पिस्टल लेकर रायपुर में बेचने जा रहा था। इसी दौरान वह पुलिस की पकड़ में आ गया। आरोपित युवक के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उससे मिली जानकारी के आधार पर फरार युवक की तलाश की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]