उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस पर कार्रवाई हुई है। एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस इंस्पेक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। इसी मामले में कार्रवाई की बात सामने आई है। दरअसल, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतम नगर में छेड़छाड़ के विरोध में पीट-पीटकर हुई युवक की हत्या के मामले में ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर की लापरवाही सामने आई है। एसपी सिटी द्वारा जांच रिपोर्ट देने के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, पांच दिन पहले गौतम नगर निवासी पवन को उसके ही पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था।
परिजनों का आरोप है कि बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। वहीं, पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। अस्पताल में भर्ती घायल पवन ने अपना एक वीडियो भी वायरल किया था। जिसमें उसने कहा था कि अगर पुलिस उसकी मदद करती तो शायद उसकी यह हालत नहीं होती। पवन की शुक्रवार की सुबह मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई। गुस्साए परिजनो ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था।
घटना के बाद पुलिस ने अपनी जान बचाने को आरोपियों के खिलाफ तत्काल हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। इस पूरे मामले की जांच एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने एसपी सिटी को सौंप थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सुमन कुमार की भारी लापरवाही सामने आई है। इस पर कार्यवाही करते हुए एसएसपी विपिन ताडा ने इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सुमन कुमार को शनिवार को सस्पेंड कर दिया।
[metaslider id="347522"]