खरगोन I मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह अनु विभाग में एक महिला हेडमास्टर को जाति प्रमाण पत्र के लिए रुपए मांगना महंगा पड़ गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर उसे निलंबित कर दिया गया।
खरगोन के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कानुड़े ने शनिवार को बताया कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय नलवा में पदस्थ हेड मास्टर स्नेहलता पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक गार्जियन ने वीडियो के साथ शिकायत की थी कि हेड मास्टर प्रवेश के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ₹250 ले रही हैं। उसने वीडियो बनाने के दौरान आपत्ति भी उठाई कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए रुपए नहीं लगते हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो में रुपए का लिया जाना दिखाई दे रहा है।
जांच के आधार पर मैडम पर कार्रवाई
शिकायत के बाद ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने मामले की जांच की। जांच प्रतिवेदन के आधार पर हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। हेड मास्टर को बड़वाह के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस में अटैच किया गया है। उन्होंने बताया कि हेड मास्टर के विरुद्ध विभागीय जांच आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो करीब चार दिन पुराना है। बता दें कि मध्य प्रदेश में आए दिन ऐसे मामले आते रहते हैं। शिक्षा विभाग की लापरवाही के वजह से स्कूल के बच्चों को परेशान होना पड़ता है। अभी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें क्लास रूम में ही एक मैडम सो रही थीं। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था।
[metaslider id="347522"]