Today Gold Price : 18 जुलाई को महंगा हुआ सोना, यहां चेक करें शहर का रेट…

गुरुवार, 18 जुलाई को देश में सोने की कीमत में मामूली लेकिन इजाफा है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 75,160 रुपये पर और मुंबई में कीमत 75,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 75,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। चांदी की बात करें तो इसका भी भाव बढ़कर 96,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। आइए जानते हैं देश के 12 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत कितनी है…

दिल्ली में सोने का भाव

14 जुलाई 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 68,910 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 75,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई में आज सोने का भाव

वर्तमान में मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 68,760 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 75,010 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अहमदाबाद में आज का सोने का भाव

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 68,810 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 75,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

देश के अन्य प्रमुख शहरों में सोने की कीमत

शहर22 कैरेट गोल्ड रेट24 कैरेट गोल्ड रेट
चेन्नई69,21075,550
कोलकाता68,76075,010
गुरुग्राम68,91075,160
लखनऊ68,91075,160
बेंगलुरु68,76075,010
जयपुर68,91075,160
पटना68,81075,060
भुवनेश्वर68,76075,010
हैदराबाद68,76075,010

MCX पर भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का वायदा भाव बढ़त के साथ 74362 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। सोने के भाव पर घरेलू फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी असर पड़ता है।