मुंबई में एक बैठक के दौरन बहुजन समजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. थप्पड़ किसी और ने नहीं बल्कि पार्टी की ही एक महिला महिला कार्यकर्ता ने भरे मंच पर मारा है. थप्पड़ के पीछे वजह बताई जा रही है कि महिला महाराष्ट्र में हुए लोकसभा चुनाव में भंडारा-गोंडिया से टिकट के लिए मांग की थी. लेकिन उसे नहीं दिया गया. जिससे वह नाराज थी. इस वजह से उसने मुंबई में बुधवार को महाराष्ट्र कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने वाले रामजी गौतम को थप्पड़ को गुस्से के चलते थप्पड़ जड़ दिया.
राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को थप्पड़ मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है नेताओं का स्टेज पर सम्मान किया जा रहा है. इस बीच महिला स्टेज पर पहुंचती है और उन्हें चप्पड़ जड़ देती जिसके बाद प्रोग्राम में कुछ समय के लिए हड़कंप मच जता है.हालांकि महिला के खिलाफ इस हरकत को लेकर क्या कार्रवाई हुई है. इसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है.
जाने रामजी गौतम हैं कौन:
रामजी गौतम यूपी के लखीमपुर (खीरी) के रहने वाले हैं. वे 1980 के आसपास बसपा में शामिल हुए थे. पार्टी में कई पदों पर रहने के दौरान रामजी गौतम मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद हैं. कहा जाता है कि रामजी गौतम बहन मायावती के करीबी लोगों में माने जाते हैं.
[metaslider id="347522"]