अमेरिका के राष्ट्रपति को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान पिछले हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया गया था। इस हमले में वह घायल भी हुए। इस घटना के ठीक एक दिन बाद फ्लोरिडा के एक व्यक्ति की तरफ से राष्ट्रपति जो बाइडन को धमकी मिली।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान पिछले हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया गया था। इस हमले में वह घायल भी हुए। इस घटना के ठीक एक दिन बाद फ्लोरिडा के एक व्यक्ति की तरफ से राष्ट्रपति जो बाइडन को धमकी मिली। हालांकि, राष्ट्रपति बाइडन को धमकी देने वाले शख्स को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। फ्लोरिडा के उत्तरी जिले के लिए अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई।

धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान 39 वर्षीय जेसन पैट्रिक अल्डेय के तौर पर की गई है। अमेरिकी अटर्नी कार्यालय ने बुधवार को बताया कि जेसन पैट्रिक राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य फेडरल अधिकारियों को धमकी देने में लगा हुआ है। आपराधिक शिकायत के अनुसार, पिछले महीने फ्लोरिडा के एक मेंटचल हेल्थ फैसेलिटी में इलाज के दौरान पैट्रिक ने जो बाइडन के खिलाफ धमकी भरा बयान दिया था। पैट्रिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कुछ धमकी भरा पोस्ट किया था। उसे मुकदमा लंबित रहने तक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]