19 जुलाई से 23 अगस्त तक शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम

0. कलेक्टर की अध्यक्षता में शिशु संरक्षण माह की बैठक सम्पन्न

गरियाबंद,17 जुलाई। कलेक्टर दीपक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आगामी 19 जुलाई से 23 अगस्त तक होने वाले शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के संचालन व संपादन के लिए अंतर्विभागीय जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि इस कार्यक्रम के बेहतर संचालन तथा क्रियान्वयन के लिए पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि शिशु संरक्षण माह के दौरान की जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में आवश्यक प्रचार-प्रसार, मुनादी, प्रशिक्षण, दवाइयों की उपलब्धता व किशोर-किशोरियों व अभिभावकों को दवा सेवन के बारे में जानकारी प्रदाय कर शत प्रतिशत दवा सेवन कराया जाए। साथ ही इसका मॉनिटरिंग भी करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को विटमिन-ए व 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को आयरन सिरप पिलाया जायेगा।

गरियाबंद जिले के 09 माह से 05 वर्ष तक के 53 हजार 107 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक एवं 06 माह से 05 वर्ष तक के 58 हजार 691 बच्चों को आयरन सिरप 1 हजार 331 सत्र आयोजित कर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी में प्रशिक्षित ए.एन.एम व आशा के माध्यम से पिलाये जाने का लक्ष्य है। शिशु संरक्षण माह गतिविधियों में दी जाने वाली सेवाएं में 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस में वर्ष में दो बार विटामिन-ए सिरप। 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को आयरन सिरप सप्ताह में दो बार। 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों की एनिमिया जांच एवं प्रबंधन एवं 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जायेगा। इसके अलावा प्रसव पश्चात स्तनपान के विषय संवर्धन हेतु प्रचार-प्रसार एवं परामर्श गतिविधि, स्तनपान के साथ-साथ 06 माह पश्चात आयु अनुरूप आहार की जानकारी प्रदान करना। अति गंभीर कुपोषित बच्चे है, उन्हें चिन्हांकन कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में आहार प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जायेगा।