Bemetara News: गौवंशो की सुरक्षा व सड़क दुर्घटना में कमी लाने थाना बेरला में ली गयी जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक

0 बैठक में जनप्रतिनिधियों व गौरक्षकों से प्राप्त हुए महत्वपूर्ण सुझाव

बेमेतरा, 14 जुलाई । आज दिनाँक 14/07/24 को पुलिस अधीक्षक महोदय बेमतरा श्री रामकृष्ण साहू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती ज्योति सिंह के निर्देशानुसार आम रास्ते पर बैठने वाले गौवंश की वजह से आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से तथा गौवंशो को रास्ते से हटाकर सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थित रूप से पहुँचाने के लिए आज पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल की उपस्थिति में थाना प्रभारी बेरला मयंक मिश्रा द्वारा थाना बेरला में बैठक का आयोजन किया गया |

बैठक में बेरला नगर पंचायत अध्यक्ष रासबिहारी कुर्रे, उपाध्यक्ष भारत भूषण साहू,ग्राम पंचायत हतपान सरपंच संदीप वर्मा,ग्राम पंचायत सांकरा भागीरथी नेताम, ग्राम पंचायत देवरी सरपंच श्री विमल कुमार साहू, ग्राम पंचायत खर्रा सरपंच वीरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत सोढ़ सरपंच रूपेंद्र पाटिल, ग्राम पंचायत सरदा सरपंच जनक राम धीवर, ग्राम पंचायत भाड़ सरपंच, गौसेवक जगदीश प्रसाद सोनी व नितेश सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे जिसमे गौवंश की सुरक्षा के साथ वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी से सुझाव आमंत्रित करते हुए चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि प्रारम्भिक रूप से गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों से अपील की जाएगी कि अपने गौवंशो को अपने घर मे सुरक्षित रखें जिससे उनकी सुरक्षा के साथ सड़क दुर्घटना में कमी आएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]