मुख्यमंत्री की पहल पर लोगों को मिल रहा समस्याओं के त्वरित समाधान : भोजराज नाग

0. जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए सांसद-विधायक

कोंडागांव,14 जुलाई। आम जनता की समस्याओं का समाधान करने और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए केशकाल विकासखंड के ग्राम धनोरा में शनिवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग और केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम शामिल हुए।

आयोजित शिविर में सुगमता के लिए विभाग वार स्टाल लगाए गए थे, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार के परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही विभागों द्वारा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताते हुए उन योजनाओं का लाभ कैसे ले सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।

शिविर के दौरान सांसद भोजराज नाग ने केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की इस पहल की सराहना की और बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार इस जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान उनके अपने ही क्षेत्र में होगा। जलवायु परिवर्तन का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की पहल ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ के तहत सभी से पेड़ लगाने की अपील की और उसका देखभाल करने के लिए भी कहा।

विधायक नीलकंठ टेकाम ने बताया कि सरकार के छः महीने के कार्यकाल में विभिन्न प्रयासों से जनता से जुड़ने की कोशिश की गई है ताकि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुँचे। केशकाल के पूर्व विधायक सेवक राम नेताम ने कहा कि यह शिविर केशकाल क्षेत्र का पहला शिविर है और यह वतर्मान सरकार के प्रयास से संभव हुआ है जहाँ प्रशासन लोगों के पास आकर उनके समस्याओं को हल कर रही है।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आज जिले में तीसरा जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अंतिम व्यक्ति तक शासन प्रशासन की योजनाओं को पहुँचाने के लिए संपूर्णता अभियान की शुरुआत हो चुकी है। हम लगातार प्रधानमंत्री जी के निर्देश में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पेड़ लगा रहे हैं। शिविर में जो आवेदन आये हैं उसका त्वरित निराकरण किया जाएगा।

शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री का वितरण किया गया। फड़ मुंशी बीमा योजना के तहत ओमबत्ती यादव और राजो बाई नाग को एक-एक लाख रुपये की चेक राशि प्रदान की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को बैसाखी और व्हीलचेयर ट्रायसायकल का वितरण किया गया। आदिवासी विकास शाखा द्वारा वन अधिकार पत्र बांटे गए। श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड, कृषि विभाग द्वारा रागी बीज और सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत सब्जी बीज और जैविक खाद, पौधा प्रदाय योजना के तहत पौधे सहित विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण भी किया गया।

शिविर में कुल 286 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 149 का त्वरित निराकरण किया गया। शेष आवेदनों पर त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गये हैं। स्वास्थ्य जांच शिविर में 57 लोगों ने लाभ उठाया जिनमें बुखार, दर्द, सर्दी, ब्लड प्रेशर, शुगर, दांत दर्द, कमजोरी, एवं दस्त आदि के मरीज शामिल हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती महेश्वरी कोर्राम, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, जनपद पंचायत सदस्य रोहित नाग, सनतेर कोरचा, धनोरा सरपंच रमिला उसेंडी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, अनुविभागीय दंडाधिकारी अंकित चौहान, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]