Janjgir Crime: रात्रि में कंटेनर वाहन को रोकवाकर चालक से मारपीट कर कंटेनर वाहन का डीजल लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 13 जुलाई । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जागेश्वर कुर्मी उम्र 35 वर्ष निवासी मजगंवा थाना रहली जिला सागर (म0प्र0) दिनांक 21.03.2024 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ड्रायवरी का काम करता है जो कंटेनकर क्रमांक एमपी-17 सी-6267 को लेकर बलौदा आया था। कंपनी द्वारा बी. एस. एन. एल का काम बलौदा,अकलतरा रोड में चल रहा है जो कंटेनर वाहन क्रमांक एमपी-17 सी- 6267 को दिनांक 21.03.2024 को रात्रि करीबन 01ः00 बजे कंट्रक्सन साईड में ले जा रहा था कि एसएसवी अस्पताल के सामने मेन रोड बलौदा के पास पहुंचा था कि पीछे तरफ से आ रही सफेद कलर का बोलेरो वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा इसकी गाडी को हाथ दिखाकर रोकवाया तब प्रार्थी के अपनी गाडी रोकी उसी समय सफेद बोलेरो में सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को मां- बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे लोहे के राड से मारा जिससे बांये पैर, कमर में चोंट लगा है और प्रार्थी के जेब में रखे 2200 रूपये को छीन लिया और उसके अन्य 02 साथी जो सफेद बोलेरो वाहन में सवार थे के द्वारा बडी-बडी जरिकेन डिब्बा लेकर आये और बारी-बारी से 200 लीटर डीजल को जरिकैन डिब्बा में भरकर लुट कर अकलतरा तरफ भाग प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 128/24 धारा 341, 294, 506, 323, 394 भादवि कायम कर विवेचना पतासाजी में लिया गया।

विवेचना दौरान पूर्व में आरोपी (01) शेखर चंद्रकार निवासी बिरगहनी थाना बलौदा (02) उमरांव पाटले उर्फ नानु पाटले निवासी बिरगहनी थाना बलौदा (03) विजय कुमार साहू उम्र 33 वर्ष निवासी तनौद थाना शिवरीनारायण (खरीददार) को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 22.03.2024 को न्यायिक रिमांड भेजा जा चुका है।

प्रकरण के आरोपी अनुराग लहरे उर्फ टेंगना ग्राम बिरगहनी थाना बलौदा जो घटना घटित कर हो गया था फरार जिसकी बलौदा पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसको मुखबिर सूचना से पकड़ा गया जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ घटना घटित करना एवम जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 13.07.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक राजेश कुमार साह, सउनि प्रतिभा राठौर, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, मुकेश यादव, श्याम राठौर सराहनीय योगदान रहा।