भोपाल,12 जुलाई । लोकसभा चुनाव में 29 सीट जीतने के बाद बीजेपी खासी उत्साहित है। MP में मोहन सरकार के बजट पर भी चर्चा जारी है। उसी क्रम में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश बीजेपी का गढ़ बन गया है। लंबे अंतराल के बाद देश में तीसरी बार कोई सरकार बनी है।
पहले कोई भरोसा नहीं करता था की 29 में से 29 सीटें हम जीत रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में सुशासन का भरोसा जनता को है। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में दोगुना करने के लक्ष्य से 3 लाख 65 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। इस बीच उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि 2003 के पहले इसी एमपी का बजट सड़क में गड्ढे भरने के लिए ओवर ड्राफ्ट हो जाता था। 2003 के बाद से बीजेपी की सरकारों ने आर्थिक सुशासन लाया है। इस बजट में 5 नए एक्सप्रेस-वे बनाने का संकल्प लिया गया है। किसानों को समृद्ध बनाने के लिए मोदी और एमपी सरकार ने काम किया है। लगातार 6 बार कृषि कर्मण अवार्ड एमपी को मिला है।
पीपीपी मोड पर प्रत्येक जिलों में शुरू होंगे मेडिकल कॉलेज
एमपी की मोहन सरकार आने वाले सालों में पीपीपी मोड पर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में मेडिकल कॉलेज शुरू करने जा रही है उसको लेकर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि इस साल 3 और अगले साल 6 नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने जा रहे हैं। पीपीपी मोड में हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।9 जिलों में पीपीपी मॉडल के टेंडर भी निकले गए हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में 4 करोड़ से ज्यादा कार्डधारी एमपी में मौजूद हैं और 5 लाख रुपए तक का स्वस्थ्य लाभ ले रहे हैं।
बीजेपी सरकार में स्वस्थ और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। क्वालिटी एजुकेशन के लिए प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल डेवलप हो रहे हैं। पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज में हर जिले में आईआईटी आईआईएम के लेवल की उच्च शिक्षा देने के कदम में सरकार आगे बढ़ रही हैं।
एमपी की योजनाओं को दूसरे राज्यों ने अपनाया
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने आज कहा कि मध्य प्रदेश सरकार कई प्रदेशों के लिए रोल मॉडल बनी है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई कई जनकल्याणकारी योजनाओं को दूसरे राज्य ने अपनाया है। सरकार सामाजिक सरोकार में खूब काम कर रही हैं। लाड़ली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना जैसी योजनाएं जीवन बदल रही है।
वही उन्होंने कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट के जरिए हमने इंडस्ट्री को एमपी के लिए आकर्षित किया है। सरप्लस बिजली का हब भी बनाया है।सेंट्रल में होने के नाते लॉजिस्टिक्स की सुविधा भी है इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के लिए जरूरी सुधार किए हैं। एक्सपोर्ट को आसान बनाने के लिए कस्टम्स क्लियरेंस की व्यवस्था भी है।
[metaslider id="347522"]