जांजगीर-चांपा जिले के 187 श्रद्धालु श्री रामलला जी के दर्शन के लिए 10 जुलाई को होंगे अयोध्या रवाना

बिलासपुर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन के माध्यम से अयोध्या पहुंचेंगे श्रद्धालु

जांजगीर-चांपा 9 जुलाई 2024/ श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम भगवान श्री रामलला के दर्शन करने जांजगीर-चांपा जिले के 187 श्रद्धालुओं का दल बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए विशेष ट्रेन से कल रवाना होगा। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार ज़िले से यात्रियो का दल 10 जुलाई को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजे प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर जिला स्तर से श्रद्धालुओं का स्वागत एवं बस को खोखरा चौक जांजगीर से 12 बजे रवाना किया जाएगा।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्थानीय निवासियों जिनकी आयु 18 से 75 वर्ष के बीच है उन्हें जीवन काल में एक बार उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या में स्थित भगवान श्री रामलला जी के दर्शन के लिए शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से श्री रामलला दर्शन योजना राज्य शासन द्वारा लागू किया गया है। बिलासपुर संभाग के श्रद्धालुओं को लेकर विशेष बिलासपुर रेलवे स्टेशन से कल रवाना होगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]