Korba News: अंडीकछार में निस्तारी के लिए लगा बोर से सबमर्सिबल पंप को चोरों ने बनाया निशान

विनोद उपाध्याय

गौठान से चोरों ने दो सबमर्सिबल पंप चोरी कर ले भागा थाना में एक माह पूर्व शिकायत करने के बाद भी चोर पुलिस के हाथों नहीं लगा

कोरबा/हरदी बाजार, 08 जुलाई । हरदी बाजार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडीकछार में चोरों के द्वारा सबमर्सिबल पंप को निशाना बना रहा है अंडीकछार के गौठान का दो सबमर्सिबल पंप को चोरों ने चोरी कर ले गया इसी तरह पुराना बस्ती का मोहल्ला वासी अपने जीवन निस्तारी के लिए पानी पीते हैं लगे बोर में सबमर्सिबल पंप को भी चोरी कर ले गया इसी तरह अलग-अलग क्षेत्र में चोरों के द्वारा अपना निशाना बनाया जा रहा है और बोर में लगा सबमर्सिबल पंप को चोरी कर रहा है इसके लिए ग्राम पंचायत सरपंच राधे श्याम खैरवार ने हरदी बाजार थाना में सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया है जो की लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक चोर पुलिस के शिकंजे में नहीं आया है देखना होगा कि ऐसे सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले चोरों पर पुलिस के हाथों कब तक पढ़ पाती है फिलहाल ग्राम पंचायत के सरपंच अपनी तरफ से आसपास के गांव मोहल्ला में खोजबीन कराया जा रहा है ।

वर्सन.. राधे श्याम खैरवार..सरपंच
ग्राम पंचायत अंडीकछार में लोगों के निस्तारी के लिए बोर खनन कराया गया था इसी तरह गौठान में भी दो बोर खनन हुआ है जिसमें लगा सबमर्सिबल पंप को किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है इसी तरह गांव के अलग-अलग मोहल्ले में निशाने लगाकर कर कोला बाड़ी में लगा सबमर्सिबल पंप को चोरी किया जा रहा है जिसके लिए हरदी बाजार थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक चोर नहीं पकड़ाया है ।

वर्सन.. बंसी लाल श्रीवास.. ग्रामीण
गांव के बस्ती में निस्तारी के लिए पंचायत द्वारा बोर खनन किया गया था जिसे चोरों के द्वारा सबमर्सिबल पंप को चोरी कर ले गया है बोर बंद हो जाने के कारण पानी के लिए इधर-उधर से अपनी व्यवस्था करना पड़ रहा है ।।