रायगढ़, 06 जुलाई। शहर में पिछले पांच सालों से लगातार डेंगू का प्रकोप हो रहा है, लेकिन फिर भी नगर निगम डेंगू लेकर सचेत नहीं है। जानकर हैरत होगी कि पिछले पांच सालों से जिन इलाकों में डेंगू के केस आते रहे हैं, इस बार भी वही इलाके डेंगू के हॉट स्पॉट बने हुए हैं। ऐसे में इन इलाकों की लचर सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
हर बार की तरह इस बारिश भी रायगढ़ शहर डेंगू की चपेट में है। शहर में पिछले 60 दिनों में डेंगू के 55 केस सामने आ चुके हैं, जबकि एक पखवाड़े में ही 10 लोग डेंगू पीड़ित पाए गए हैं। खास बात ये है कि ये सभी केस उन इलाकों के हैं जो कि हर बार डेंगू का हाट स्पाट बनते रहे हैं। अगर शहर में पिछले पांच सालों के आंकड़ों पर ध्यान दें तो साल 2020 में 77 केस, साल 2021 में 350, साल 2022 में 55 और साल 2023 में 411 लोग डेंगू पाजिटिव पाए गए थे।
लगातार डेंगू के केस को देखते हुए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने ज्वाइंट टीम बनाई थी, जिसके बाद शहर में डेंगू प्रभावित इलाकों का सर्वे कराया गया था। इस दौरान शहर के संजय मार्केट, डालडा गली, इंदिरा नगर, बापू नगर, बैकुंठपुर पुरानी बस्ती व गांजा चौक को डेंगू का हाट स्पाट पाया गया था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने इन इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाने और संजय मार्केट को तत्काल दूसरे इलाके में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। लेकिन न तो निगम ने इन इलाकों में सफाई कराई और न ही मार्केट को शिफ्ट किया गया। नतीजन इस साल फिर से डेंगू पैर पसारने लगा है। मामले को लेकर भाजपा अब शहर सरकार को दोषी ठहरा रही है।
भाजपा का कहना है कि बार बार आगाह करने के बाद भी निगम सचेत नहीं हो रहा है जिसकी वजह से इस साल फिर से शहर डेंगू के प्रकोप में है। इधर मामले में नगर निगम के अधिकारी सफाई दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि शहर में बारिश पूर्व व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू को लेकर सफाई कर्मचारियों की बैठक ली गई है। प्रभावित वार्डों में दवाओं का नियमित छिड़काव करने और साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि संजय मार्केट की शिफ्टिंग में देरी हुई है जल्द इस दिशा में प्रयास किया जाएगा।
[metaslider id="347522"]