कोरबा : नल जल योजना से पानी टंकी के लिए स्कूल परिसर में बना तालाबनुमा गड्ढा, बड़ी दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण…

विनोद उपाध्याय

कोरबा/हरदीबाजार, 06 जुलाई। कोरबा जिला के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया में नल जल योजना के तहत बनाया जा रहा पानी टंकी के लिए ठेकेदार के द्वारा प्राथमिक शाला परिसर में गड्ढा खोद दिया गया है बरसात के पानी गिरने से गड्ढा में पूरी तरह से पानी भर गया है स्कूल के बच्चे आसपास में खेलते रहते हैं खाली स्थान होने के कारण गड्ढा में कोई बच्चा ,व पशु ना गिर जाए ऐसा कोई बड़े अनहोनी घटना ना हो जाए इसके लिए ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेंद्र सिंह आयाम ने ठेकेदार से बात किया है कि गड्ढा को सुरक्षित ढंग से तार फेंसिंग कर दिया जाए ताकि कोई मवेशी या छोटे बच्चे आसपास ना जा सके ऐसे तो ठेकेदार के द्वारा अभी तक नल जल योजना से बन रहा पानी टंकी का निर्माण हो जाना चाहिए था लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते यह नजारा देखने को मिल रहा है ग्रामीण कहते हैं कि शासन के योजना से करोड़ों रुपए की लागत के साथ नल जल योजना बनाया जा रहा है लेकिन ऐसे ठेकेदार एवं नल जल योजना के अधिकारियों के उदासीनता के कारण यहां अभी तक पानी टंकी नहीं बन पाई है बल्की स्कूल परिसर में तालाब की भांति गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है और उसमें पानी भराव के कारण मवेशी सहित आम नागरिकों पर खतरा मंडरा रहा है इसके लिए ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि हम जल्द ही शिकायत के लिए जिला कलेक्टर से जाकर शिकायत करेंगे शिक्षा विभाग तरफ से शिक्षक बच्चों को समझाइए दिया जा रहा है कि स्कूल के परिसर में बना गड्ढा के आसपास कोई भी बच्चा ना दिखे स्कूल में रहकर ही पढ़ाई करें ।।