कोरबा,06 जुलाई 2024। डीएव्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा में वनमहोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । विद्यालय के बच्चों ने इस वृक्षारोपण महोत्सव में विविध प्रजातियों के पुष्पीय और फलदार पौधे लगाए । इस वृक्षारोपण के कार्य हेतु भरपूर उत्साह बच्चों में देखा गया। इस अवसर पर बच्चों का अपना संदेश देते हुए को संबोधित करते हुए।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने कहा-”इस धरती के तापमान को नियंत्रित करने के लिए और धरती को प्रदूषण से बचाने के लिए हम सबको अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। पेड़ लगाना ही नहीं अपितु उसकी देखभाल करना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है । इस पुनीत और हरित कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त बच्चों सहित शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा ।
[metaslider id="347522"]