बीएमएस नेता ने एसईसीएल कर्मकारियों के लिए CMD को लिखा पत्र : अनिल पाटले

विनोद उपाध्याय

कोरबा, 05 जुलाई। एसईसीएल बिलासपुर संभाग के समस्त एसईसीएल क्षेत्र एवं परियोजना में कार्यरत सभी कर्मचारियों को समय-समय पर मिलने वाली सुरक्षा उपकरण व अन्य वस्तु के संबंध में एसईसीएल सीएमडी और मुख्य महा प्रबंधक कोरबा, कुसमुंडा दीपका, गेवरा। को पत्र भेजा अभी कुछ दिन पूर्व आंशिक आधिकारी कर्मचारियों को इमरजेंसी ड्यूटी नाम देकर पानी प्रतिरोध वस्त्र (रैन कोट) एवं कई वस्तु दिया जा रहा है जिसमें और कार्य करने वाले कर्मचारी उक्त लाभ से वंचित हैl जो कि भारतीय संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 14 से 18 तक के उपबंध समानता के अधिकार के अधीन वर्णित हैं।

एसईसीएल कोयला खदान और ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारी से लेकर मज़दूर व अधिकारी वर्ग सभी निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। जो की विधिवत सभी को समय-समय पर मिलने वाली सुरक्षा उपकरण या अन्य सुविधाएं सभी को समान रुप प्रदान किया जाए जिससे सभी अधिकारी कर्मचारी उत्सुक होकर उत्पादन की लक्ष्य को और आगे बढ़ाने का प्रयास करें सके।