बीच सड़क पलटा गैस-सिलेंडर से भरा ट्रक, मचा हड़कंप…

बलौदाबाजार, 03 जुलाई । बलौदाबाजार में घरेलू सिलेंडर से भरा एक ट्रक पलट गया। यहां पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया, क्योंकि जब ट्रक पलटा तो उसमें काफी ज्यादा मात्रा में सिलेंडर भरे हुए थे। जिसे जल्द से जल्द नहीं हटाया गया होता तो किसी प्रकार की गंभीर घटना घट सकती थी। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और यातायात स्टाफ की मदद से ट्रक को किनारे खड़ा कर करावाया और लोगों का आना-जाना शुरू करवा दिया।

ट्रक सड़क मार्ग के बीचों-बीच पलटा गया था। जिससे दोनों ओर से वाहनों का आना-जाना रुक गया था। क्योंकि लोगों में ट्रक में आग लगने, सिलेंडर फटने का डर सता रहा था। इस दौरान तत्काल यातायात बल ने क्रेन की व्यवस्था की और इसकी मदद से ट्रक को सड़क मार्ग से हटाकर किनारे लगाते हुए सड़क को क्लियर करवाया। जिससे सड़क मार्ग में यातायात व्यवस्था प्रारंभ हो पाए।

आपको बता दें कि एक दिन पहले बिलासपुर जिले में सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया था। वाहन पलटते ही सड़क पर भरे सिलेंडर बिखर गए थे। गनीमत यह रही कि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस हादसे में वाहन चालक को मामूली चोट आई थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]