छत्तीसगढ़ : अफसरों की उदासीनता के कारण पूर्व सरपंच परेशान, नहीं हो रहा भुगतान

पांच साल बाद भी ग्राम पंचायत आलपरस में लाखों रूपये का बकाया, कर्ज लेकर आदिवासी सरपंच ने कराया था काम

कांकेर, 03 जुलाई। नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत आलपरस में कर्ज लेकर विकास कार्य को पूरा करने वाला पूर्व सरपंच परेशान है। यहां विकास कार्य पूर्ण होने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इससे पूर्व सरपंच की मुसीबत बढ़ गई है। आलपरस गांव में साल 2018-19 में तत्कालीन सरपंच आयतुराम ने ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया था। पांच साल गुजर जाने के बाद भी जिला पंचायत की ओऱ से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। सामाधान सिविर में कलेक्टर को लिखे पत्र में आयतुराम ने बताया है कि मनरेगा से काम स्वीकृत किया गया था। और जब काम पूरा कर लिया गया है उसके बाद भी अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पूर्व सरपंच आयतुराम के पैसे का भुगतान नहीं किया गया है।

करीब साढ़े तीन लाख रूपये का बकाया राशि होने से पूर्व सरपंच परेशान है। ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाके में पूर्व सरपंच की मुसीबत बढ़ गई है। उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर बकाया राशि का भुगतान कराने की गुहार लगाई है। दुसरी ओर कर्ज लेकर काम करने वाले पूर्व सरपंच को अब देनदारों के तगादे का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें व्यापारियों के पैसे देने के लिए दबाव बढ़ रहा है, जबकि प्रशासन की तरफ से अब तक कोई पहल नहीं किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]