Vedant Samachar

CG NEWS:ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते, नाबालिक बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,26 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। रायपुर मंडल के द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत नाबालिक बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया। मंसुनि कक्ष रायपुर से सूचना प्राप्त हुआ कि गाडी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस मे अनुरक्षण पार्टी सहायक उप निरी एस एस यादव द्वारा एक नाबालिक बच्चा जो घर से भाग गया है जिसे भाटापारा स्टेशन में सूपूर्द किया जाना है।

सूचना पर पाली अधिकारी सउनि एम के पोर्ते व स्टॉफ द्वारा उक्त ट्रेन भाटापारा स्टेशन पर समय 20.21 बजे आगमन पर उक्त ट्रेन को अटेन्ड किया गया तथा अनुरक्षण पार्टी द्वारा एक नाबालिक बच्चा उम्र 11 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. का रहने वाला है को सूपूर्द करने पर पोस्ट पर लाया गया तथा उक्त नाबालिक बालक से पूछने पर बताया कि उसे उसके पिता जी द्वारा डाट दिया था।

जिसके कारण वह घर में बिना बताए भाग कर रायपुर चला गया था और वापस गाड़ी संख्या 12853 एक्सप्रेस से बिलासपुर के लिए जा रहा था। तब नाबालिक बच्चे की सूचना उनके माता पिता को दिया गया। दिनांक 25.02.25 को रात्री समय करीबन 02.00 बजे नाबालिक बच्चा के पिता अखिलेश पाठक पिता सुदामा प्रसाद पाठक उम्र 38 वर्ष निवासी – चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. तथा स्थानीय पुलिस थाना चकरभाठा से आरक्षक क्रमांक 109 संजय सूर्यवंशी, गुमशुदगी रिपोर्ट के साथ पोस्ट में उपस्थित हुआ एवं उक्त नाबालिक बच्चे के संबंध में सही जॉच पड़ताल कर सुपुर्दनामा में दिया गया।

Share This Article