शिव फाउंडेशन ने अमृतधारा से प्रेरित होकर किया हसदेव अमृत जल घर सेवा योजना का शुभारंभ, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम

कोरबा, 01 जुलाई । ग्राम शिव नगर रूमगरा के समाज सेवी संगठन जिनके द्वारा आदर्श ग्राम प्रेरणा उदाहरण प्रस्तुत किया है। शिव फाउंडेशन ने जल संचय की गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए ,राहगीरों को पानी की समस्या, स्कूल, सामाजिक स्थानों में पेय जल की समस्या को ध्यान में रखते हुए, शिव नगर रूमगरा में अभी तक 6 स्थानों में हसदेव अमृत जल घर सेवा का उद्घाटन किया गया है। संकल्प अनुसार पूरे रूमगरा शिव नगर में यह सेवा एक वर्ष के अंदर पूर्ण करने का निर्णय फाउंडेशन के सदस्य द्वारा लिया गया है।

उक्त जल घर सेवा में प्रेरणा स्त्रोत मनीष अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। संगठन अध्यक्ष ललित साहू जी ने मुख्य अतिथि महोदय मनीष अग्रवाल का शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया। श्री मनीष अग्रवाल ने नर सेवा नारायण सेवा की महत्ता को बताते हुए,एक ग्रामीण स्तर पर शिव फाउंडेशन के सभी प्रकल्प कार्यक्रमों का एवं जल सेवा कार्य की खूब सराहना की,एवं कहा की बहुत ही कम समय में शिव फाउंडेशन ने अपने सेवा कार्यों से पूरे क्षेत्र में अलग पहचान स्थापित की उसके लिए संगठन का प्रत्येक सदस्य बधाई के पात्र है। संगठन में उत्कृष्ट कार्य के लिए हसदेव अमृत जल सेवा प्रभारी श्री दीपक कुमार शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच सम्मान पदक से सम्मानित किया। साथ ही दानदाता कृष्ण कुमार चंद्रा को भी मनीष अग्रवाल द्वारा शाल पहनाकर सम्मानित किया।विधिवत पूजा का कार्यक्रम दुष्यंत पांडेय जी महाराज द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव फाउंडेशन के अध्यक्ष ललित साहू,उपाध्यक्ष रविकांत वैष्णव,कोषाध्यक्ष युगेश राठौर, सह सचिव कृष्णा श्रीवास,योजना के दानदाता कृष्ण कुमार चंद्रा जी,हसदेव अमृत जल सेवा प्रभारी दीपक शर्मा एवं संगठन के संतोष बहादुर,दुष्यंत पांडेय ,अजय धीवर ,रवि यादव ,बद्री बहादुर कृष्णा पांडेय ,योगेश जी राठौर ,धर्मेद्र गोंड ,भुनेश्वर चंद्रा,रिंकू श्रीवास,गौतम सारथी ,मनोज मैत्री ,गोरे यादव ,महेंद्र यादव ,सुनील मौर्या सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रवि यादव द्वारा किया गया।