नए पुराने सिटी बस सभी रूटों पर चलाने की मांग-सिन्हा

कोरबा, 01जुलाई 2024। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने कोरबा कलेक्टर व आयुक्त नगर पालिक निगम को एक पत्र लिखकर मांग की है कि मरम्मत के अभाव में पूर्व से खड़ी सिटी बसों को डीएमएफ फ़ंड से मरम्मत कराकर आम जनता के हित में शहर के सभी रूटों पर चलाने की मांग के साथ यात्री देर रात चम्पा कोरबा रेलवे स्टेशन से शहर के अन्य मार्ग में जाने आने में आम यात्रियों को परेशानी को देखते हुए सिन्हा ने कलेक्टर व आयुक्त से सिटी बसों को दो पाली में चलने की मांग की है जिससे सिटी बस का उपयोग सही मायने में आम यात्रियों को मिल सके |


सिन्हा ने आगे बताया कि प्रथम पाली प्रातः 6:00 बजे से संध्या 6:00 तक तथा द्वितीय पाली केवल कोरबा चांपा रेलवे स्टेशन से अन्य क्षेत्रों के लिए 6:30 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक सिटी बस चलाने की मांग की है रूट का विवरण देते हुए बताया कि
प्राथम पाली

6-कोरबा-चापा, चम्पा-कोरबा,
4 कोरबा -कटघोरा,कटघोरा- कोरबा,
4 चम्पा-बालको,बाल्को-चंपा,
02कोरबा रजगामार -मार्ग रवि शंकर शुक्ला नगर मुड़ापार
4 कोरबा -दीपका ,दीपका -कोरबा
4 कोरबा -बाकी मोगरा ,बाकी मोगरा- कोरबा
4-कोरबा से पौड़ी -उपरोड़ा ,पौड़ी -उपरोड़ा
04कोरबा श्याग, -उरगा,भैंसमा करतला
02 कोरबा से सतरंग, सतरंग से कोरबा (पर्यटन स्थल)

द्वितीय पाली
•चंपा रेलवे स्टेशन से दीपिका कुसमुंडा गेवरा
•चांपा रेलवे स्टेशन से कोरबा जमींपाली सुरा कछार बाकी मुंगरा
•चांपा रेलवे स्टेशन से कोरबा बालको
•चांपा रेलवे स्टेशन से कोरबा राजगामार

  • कोरबा रेलवे स्टेशन से गेवरा, दीपका, कुसमुंडा बाकीमोगरा, जमींपाली ,बालको, राजगामार बसो को
    आदि स्थानों पर चलने की मांग की है।
    सिन्हा ने आगे बताया कि उपमुख्यमंत्री व कोरबा प्रभारी अरुण साहू को भी पत्र की प्रतिलिपि दी गई है तथा सिटी बसों की मरम्मत व सभी रूटों पर चलाने की मांग की है जिससे आम यात्रियों को केंद्र सरकार की माहती योजना का लाभ सुलभ हो सके।