CORONA UPDATE : 26 दिन बाद मिले 3 लाख से कम नए केस

0 नहीं थम रही मौत की रफ्तार, 24 घंटे में 4106 मौत


नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का खतरा अभी भी टला नहीं है बल्कि जारी है। पिछले 25 दिनों में देश में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए हैं। रविवार को कोरोना के 3.11 लाख से ज्यादा दैनिक मामले सामने आए लेकिन एक दिन में हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को चार हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा दिया। इसी बीच हरियाणा, दिल्ली, बंगाल, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। हालांकि सरकार ने माना है अब कोरोना का संक्रमण ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा है और इससे निपटने के लिए घर-घर जाकर टेस्टिंग और जागरुकता फैलाने पर जोर दिया जा रहा है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 19 अप्रैल को तीन लाख से कम (2,94,378) संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान 3,78,741 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और 4,106 और लोगों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 2,49,65,463 हो गई है। इनमें से 2,11,74,076 लोग ठीक भी हो चुके हैं और अब तक 2,74,390 लोगों की जान जा चुकी है। सक्रिय मामले 35,16,997 रह गए हैं। एक दिन पहले एक्टिव केस 36,17,185 थे।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र समेत कई प्रमुख राज्यों में नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में मामले बढ़ रहे हैं और केरल एवं कर्नाटक में भी ज्यादा कमी नजर नहीं आ रही। आंध्र प्रदेश में रिकॉर्ड 24,171 नए मामले मिले हैं। बंगाल में भी मामले स्थिर बने हुए हैं। बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी मामले कम हो रहे हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को देश भर में 18,32,950 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक 31 करोड़ 48 लाख 50 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। अब तक 18,29,26,460 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।